देवास रोड उज्जैन, मध्य प्रदेश 456010 utdpanini@gmail.com
नवीन प्रवेश हेतु 2024 Signup क्लिक करें|
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया -

उन छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जो पोर्टल पर प्रथम बार रजिस्टर्ड होंगे-

  1. सर्वप्रथम SIGNUP पर क्लिक कर अपना महाविद्यालय चुनते हुए अपना अकाउंट बनायें एवं वांछित भुगतान करें.
  2. पोर्टल पर Non Enrolled Student के रूप में अपने मोबाइल न. एवं जन्मदिनांक की सहायता से पुनः लॉग इन करें
  3. Registration form को पूरा भरें. वांछित डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
  4. सम्बंधित महाविद्यालय द्वारा आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा. फॉर्म में यदि कोई कमी पाई जाती है तो आपको आपके लॉगइन के माध्यम से सूचित किया जायेगा
  5. महाविद्यालय द्वारा फॉर्म Approve किया जाने के पश्चात Enrollment/Registration no. जारी कर दिया जायेगा, जो विद्यार्थी को उसके ईमेल पर प्राप्त होगा.
  6. Enrollment/Registration no. जारी हो जाने के पश्चात विद्यार्थी को गूगल के प्लेस्टोर से विवि की एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसे Enrollment/Registration no. एवं जन्मदिनांक से ही open करने की अनुशंसा की जाती है.

Document Verification (दस्तावेजों के सत्यापन) सम्बन्धी सुचना -

  1. Document Verification विवि के विभिन्न विभागों द्वारा किया जाता है. अतः इस सम्बन्ध में अपने सम्बंधित विभाग में ही संपर्क करें. तकनिकी सहायता हेतु प्रदत्त Complaint Section अथवा मोबाइल नंबर पर इस सन्दर्भ में शिकायत दर्ज न करें.

पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड छात्रों के लिए प्रक्रिया -

  1. पोर्टल पर अथवा एंड्राइड एप पर अपने Enrollment/Registration no. एवं जन्मदिनांक की सहायता से लॉग इन करें.
  2. अगले वर्ष के प्रश्नपत्र सेलेक्ट (Paper Select) करें.
  3. अब छात्र का फॉर्म कॉलेज लॉग इन पर अप्रूवल के लिए दिखने लगेगा.
  4. महाविद्यालय द्वारा अप्रूव कर दिए जाने के पश्चात् छात्र को अपने लॉग इन पर फीस भरने का आप्शन दिखने लगेगा.
एंड्रॉइड एप्लिकेशन -

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विवि में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपकी सुविधा के लिए विवि द्वारा MPSVV नाम से एक एंड्राइड एप लांच कर दी गयी है जिस पर कोर्स, पेमेंट, रिजल्ट आदि समस्त जानकारी उपलब्ध है. विद्यार्थीयों को समस्त तरह की जानकारियां इसी माध्यम से प्रेषित की जाएँगी. किसी तरह की तकनिकी सहायता के लिए एप के हेल्पलाइन सेक्शन में जाकर अपनी समस्या से अवगत कराया जा सकता है.

एप को एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करे.

किसी तरह की समस्या होने पर निम्न अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है-

Dr Sankalp Mishra Ji
8827087772
Dr Shubham Sharma Ji
9425464550
Dr Akhilesh Dwivedi Ji
8982314123
Dr Upendra Bhargav
9893926689
Dr Tulsidas Parauha Ji
9479479986
7089954293
तकनिकी सहायता Mob: 9302366006 (दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक) Mail: techsprt.mpsvv@gmail.com